बिहार में बेलगाम हो चुके अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी तैयारी कर ली है। गृह मंत्री एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अब अपराध पर सख्त कार्रवाई दिखेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मंच से जनता को भरोसा दिलाया कि बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं।
400 माफिया चिन्हित, 1200 की तैयारी—सभी होंगे जेल में
सरकार ने तीन प्रकार के माफिया—शराब माफिया, बालू माफिया और जमीन माफिया—पर सबसे पहले शिकंजा कसने की योजना बनाई है।
सम्राट चौधरी ने बताया:
- पहले चरण में 400 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
- दूसरे चरण में 1,200 और अपराधियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है, जिन्हें भी जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान, उनकी गतिविधियों की निगरानी और कानूनी कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
“तीन तरह के माफिया किसी भी हालत में नहीं छोड़े जाएंगे”
सम्राट चौधरी ने मंच से कहा कि शराब, बालू और जमीन माफिया पर बिहार सरकार की नजर है और इन्हें किसी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब बिहार में अपराधियों पर कानून का शिकंजा और भी कड़ा होगा।
पूरे बिहार में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, अपराधियों की नहीं बचेगी कोई राह
डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे राज्य में आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अपराधियों की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि तकनीक और सख्त कानून व्यवस्था के जरिए अपराधियों को छिपने का कोई मौका नहीं मिलेगा।
माफियाओं के अवैध नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी
सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि चिन्हित माफियाओं की संपत्तियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय के आदेश के अनुसार उनके अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया जाएगा।


