मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई, विशेष निगरानी इकाई ने JE समेत तीन को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

मुजफ्फरपुर। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पटना से पहुंची विशेष निगरानी इकाई की टीम ने बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर समेत तीन लोगों को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

बिजली कनेक्शन के नाम पर मांगी जा रही थी रिश्वत

यह कार्रवाई आशापट्टी परसौनी गांव निवासी मोहम्मद जाहिद (पिता – मोहम्मद जहांगीर) की लिखित शिकायत के आधार पर की गई। शिकायत के अनुसार, बिजली कनेक्शन और मीटर लगाने के एवज में साहेबगंज विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर गौतम कुमार, एमआरसी कर्मी निशांत और लाइनमैन मुनचुन राय द्वारा कुल 12,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि रिश्वत नहीं देने पर बिजली कनेक्शन नहीं लगाने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी जा रही थी।

जाल बिछाकर पकड़े गए आरोपी

विशेष निगरानी इकाई ने शिकायत की सत्यता की जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच के दौरान यह भी पुष्टि हुई कि आरोपियों ने दबाव बनाकर पहले 5,000 रुपये लेने की बात कही थी और शेष राशि बाद में देने को कहा गया था।

इसी आधार पर बुधवार को निगरानी टीम ने जाल बिछाया और तीनों आरोपियों को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

विशेष निगरानी इकाई ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। सभी आरोपियों को गुरुवार को निगरानी न्यायालय, पटना में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


je 07012026165645 0701f 1767785205 331

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल: 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,प्रमोद कुमार यादव बने भागलपुर एसएसपी

    Share कई जिलों के एसएसपी…

    Continue reading
    बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला – सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

    Share पटना। बिहार में नवंबर…

    Continue reading