बरारी, कुर्सेला और कोढ़ा थाना क्षेत्रों की कई वारदातों का खुलासा, लाखों की नकदी और आभूषण बरामद
कटिहार, 12 अगस्त।कटिहार पुलिस ने गृहभेदन और चोरी की घटनाओं में लिप्त एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पाँच लाख चालीस हजार रुपये नकद, 70.9 ग्राम सोना, 800 ग्राम चांदी, आभूषण, वाहन और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
मामला कैसे खुला
1 जुलाई 2025 को बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में परमजीत सिंह के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 4.5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SDPO कटिहार-02 के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल गठित किया गया।
वैज्ञानिक अनुसंधान और CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने दो संदिग्धों —
- संजय यादव उर्फ फुचवा (बरारी)
- मो. जुल्लू (अमदाबाद)
को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिनके निशानदेही पर सोनार विष्णु कुमार (बरारी) को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरोह का आपराधिक रिकॉर्ड
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने—
- 10 अप्रैल 2025 और 11 मार्च 2025 को कुर्सेला थाना क्षेत्र में
- 26 जुलाई 2025 को कोढ़ा थाना क्षेत्र में
गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम दिया था।
बरामद सामान
- सोना: 70.9 ग्राम
- चांदी: 800 ग्राम
- चांदी के बाले (06 जोड़ी)
- चांदी के सिक्के (05)
- नकदी ₹5,40,000 (₹500 के 1080 नोट)
- पल्सर मोटरसाइकिल (01)
- स्कॉर्पियो गाड़ी (01)
- मोबाइल (05)
गिरफ्तार आरोपी
- मो. जुल्लू, पिता मो. सिद्यिक, निवासी मायामारी, थाना अमदाबाद, जिला कटिहार
- विष्णु कुमार, पिता शंभू प्रसाद, निवासी सोनार पट्टी, थाना बरारी, जिला कटिहार
- संजय यादव उर्फ फुचवा, पिता रघु यादव, निवासी तेरारी टोला, थाना बरारी, जिला कटिहार


