जमुई, 30 अगस्त 2025।नशे और अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जमुई टाउन थाना क्षेत्र के चंदवारा स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा, नगदी और हथियार बरामद किए।
बरामदगी में शामिल
इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 411 किलोग्राम गांजा, लगभग ₹70 लाख नगद, 02 देशी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस जब्त किए। इसके अलावा, नशा और अवैध हथियार कारोबार में प्रयुक्त एक कार और चार बाइक भी जप्त की गईं।
तीन आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया—
- नितीश कुमार, पिता-राजबली सिंह, ग्राम-चंदवारा, थाना-जमुई।
- सोनू कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता-लखविंदर पासवान, ग्राम-रघुनाथपुर, थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर।
- मोहम्मद हुसैन (उम्र 23 वर्ष), पिता-मोहम्मद असलम, ग्राम-मुईद्दीनपुर, जिला-समस्तीपुर।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस नशा और हथियार तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई कर रही है। जमुई टाउन थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
अनुसंधान के दौरान पुलिस इस अपराध के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है, ताकि नशा और हथियारों की अवैध आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुँचा जा सके।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
इस बड़ी सफलता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व वाली टीम में शामिल अधिकारी—
- श्री शेखर सौरभ, अपर थानाध्यक्ष, टाउन थाना
- श्री अखिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, टाउन थाना
- श्री निकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, जमुई टाउन थाना
- श्री आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह प्रभारी, डीआईयू
जमुई पुलिस ने इसे नशा और अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि बताया है।






