Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मोतिहारी में तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, हरियाणा से भेजी जा रही थी

ByRajkumar Raju

जून 17, 2023
23 03 2021 22bah 11 22032021 322 c 1.5 21489997 03055

मोतिहारी से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद शराब तस्कर गैंग का खुलासा हुआ है. उनकी निशानदेही पर शराब कारोबारी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मोतिहारी के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ आईपीएस राज ने शराब की सूचना पर पुलिस टीम को जांच की जिम्मेदारी दी, साथ ही जिले के अलग-अलग दो थानों को कार्रवाई का निर्देश देकर छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां शराब की बड़ी खेप चिरैया थाना क्षेत्र से बरामद किया गया.

चिरैया थाना क्षेत्र 425 कार्टन विदेशी शराब बरामद

छापेमारी चिरैया थाना क्षेत्र के हरबोलवा गांव में की गई, जहां एक ट्रक पर लदे 425 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.  गिरफ्तार तस्करों में कुंडावचैनपुर थाना क्षेत्र के निरंजन सिंह और चिरैया थाना क्षेत्र के संजय यादव शामिल हैं. चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रभारी एसपी के निर्देश के साथ पटना मद्य निषेध की टीम के सहयोग से हरबोलवा गांव में छापेमारी कर एक ट्रक पर लदे 425 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है, साथ ही दो शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. तस्करों ने पूछताछ में अपने गैंग का खुलासा किया है, जिसे गुप्त रखते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी शराब 

वहीं जिले के चकिया डीएसपी के नेतृत्व में चकिया थाना इलाके के मानसी छपरा गांव के समीप एक बगीचे में छापेमारी की गई जहां से एक ट्रक और एक बोलेरो पर लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

इस दौरान 4 हजार 392 लीटर बरामद शराब किया गया है. चकिया डीएसपी ने बताया कि जब्त शराब 4 हजार 392 लीटर के करीब है जिसे हरियाणा से मुजफ्फरपुर के लिए शराब माफिया ले जा रहे थे हालांकि पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading