28वें जन्मदिन को बनाया यादगार, आरा में असहाय लोगों के बीच किया 125 कंबल का वितरण

आरा शहर के रेलवे स्टेशन, रमना मैदान रोड, बाज़ार समिति, बस स्टैंड में सब-इंस्पेक्टर जिशान अशरफ के सानिध्य में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। जिशान अशरफ ने 28वें जन्मदिन के अवसर पर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच 125 कंबल का वितरण किया।

कंबल वितरण के दौरान मौजूद सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि तेज ठंड और शीतलहर से बचने के लिए असहाय और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया जा रहा है, जो सराहनीय कार्य है।

वहीं, सब-इंस्पेक्टर चंदेश्वर कुमार ने कहा कि जनहित व गरीबों की सेवा के पुण्य कामों में हमलोग कभी पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर सब-इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार, सब-इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सब-इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार, सब-इंस्पेक्टर सुमंत कुमार, सब-इंस्पेक्टर राम कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सभी लोगों ने एकस्वर में कहा कि बिना परिवार के जीवन यापन कर रहे बेसहारा एवं निर्धन परिवार के लोगों को सर्दी से बचाव के लिए देर रात कंबल वितरित किए गए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *