भागलपुर, 4 जून।भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड स्थित एरोबिक्स स्थल पर माँ आनंदी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक उत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था से जुड़ी महिलाओं ने एरोबिक्स सत्र से की, जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश भी दिया गया।
गरीब महिला को मिली नई उम्मीद
कार्यक्रम के विशेष सत्र में सबौर निवासी श्रीमती रामादेवी, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी, को किराना दुकान खोलने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। संस्था का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर परिवार के भरण-पोषण में सहारा देना है। संस्था ने आशा जताई कि यह पहल अन्य जरूरतमंद महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगी।
युवाओं को मिली सामाजिक इंटर्नशिप की जानकारी
इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क सामाजिक इंटर्नशिप कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य युवाओं को शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाना और उन्हें देश का जागरूक नागरिक तैयार करना है।
संस्था की पहल की सराहना
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने माँ आनंदी संस्था की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सशक्त माध्यम हैं।