Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एग्जाम से ठीक पहले होगा लॉटरी का खेल, फिर जाएगा DM को फ़ोन

ByLuv Kush

दिसम्बर 11, 2024
BPSC TRE exam scaled

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्य भर में लगभग 912 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में करीब 4.80 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। इससे पहले बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार परीक्षा के डेट को आगे बढ़ाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन आयोग ने साफ कर दिया था कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा तय तारीख यानी 13 दिसंबर को ही ले जाएगी।

वहीं आयोग ने बताया है कि पेपर लीक जैसे मामले सामने ना आए इसके लिए चार सेट में प्रश्न पत्र प्रकाशित किए गए हैं। यह प्रश्न पत्र भी अलग-अलग राज्यों से प्रिंट होकर आते हैं। ऐसे में किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश भी नहीं है। परीक्षा शुरु होने के 3 घंटे पहले तय किया जाएगा कि इस सेट से परीक्षा किस सेंटर पर होगी।

इसके साथ ही बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षा के प्रश्न पत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट करवाए गए हैं और परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पहले ही यह तय किया जाएगा कि किस सेट का प्रश्न पत्र किस केंद्र पर इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किस सेट से परीक्षा आयोजित होंगे। यह परीक्षा आरंभ होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी कर सभी डीएम को बताया जाएगा।

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं ताकि कोई भी नकल न कर सके। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक और आइरिस स्कैनिंग भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर भी आएंगे। इससे भी उनकी जांच होगी।बीपीएससी चेयरमैन ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थीं।

इधर,आयोग इन अफवाहों को फैलाने वालों की पहचान कर रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें अभ्यर्थियों को भ्रमित करती हैं और परीक्षा के माहौल को खराब करती हैं। चेयरमैन ने बताया कि मंगलवार से विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे। इनमें कृषि विभाग की परीक्षा और शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के परिणाम भी शामिल हैं। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के परिणाम कई चरण में आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *