WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231104 102315182

आईसीसी विश्व कप का काफी रोमांचक दौर चल रहा है। इस विश्व कप कुछ ऐसा हो रहा है, जिसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया होगा। 2019 विश्व कप में जीत से अछूती रही टीम अफगानिस्तान इस विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। अफगानिस्तान लगातार 3 मुकाबले अपने नाम कर सेमीफाइनल की रेस अभी भी बना हुआ है। इस कड़ी में अफगानिस्तान के कप्तान ने नीदरलैंड से मैच जीतने के बाद इमोशनल बयान दिया है। कप्तान के बयान ने फैंस का दिल जीत लिया है।

कप्तान के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मुकाबले में भी नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाया है। इस दौरान उन्होंने 64 गेंद में 56 रनों की पारी खेली है। जीत के बाद कप्तान ने फैंस के साथ अपना दुख बांटते हुए काफी इमोशनल बयान दे दिया है। दरअसल विश्व कप से पहले ही कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने अपनी मां को खोया था, इससे कप्तान पर और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। इसको लेकर उन्होंने कहा कि अगर हम सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो यह अफगानी फैंस और मेरे परिवार के लिए काफी स्पेशल होगा।

सेमीफाइनल में पहुंचना कप्तान का सपना

हश्मतुल्लाह ने आगे कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया जाए। यह खुद कप्तान के लिए भी काफी अहम होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी मां को खोया मैं अभी भी उस दर्द से जूझ रहा हूं। परिवार अभी भी दुख और दर्द में हैं। बता दें कि अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के काफी चांस है। अफगानिस्तान अभी तक विश्व में खेले गए 7 मुकाबले में 4 मुकाबले जीत चुका है। ऐसे में अगर वह बचे हुए दोनों मुकाबले जीत जाता है और समीकरण का साथ मिल जाता है, तो अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें