लोजपा (रामविलास) ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची, 14 प्रत्याशी घोषित

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। एनडीए गठबंधन में चिराग की पार्टी को कुल 29 सीटें मिली हैं।

उम्मीदवारों की घोषणा और संदेश

लोजपा (रामविलास) ने उम्मीदवारों की सूची साझा करते हुए कहा:

“लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी के मार्गदर्शन में घोषित बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

पार्टी ने आगे कहा कि प्रत्याशी बिहार और जनता के हित में समर्पित होकर काम करेंगे और “बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट” के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। पार्टी ने उम्मीद जताई कि उम्मीदवारों की मेहनत और जनता के समर्थन से एनडीए की डबल इंजन सरकार की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित होगी।

सीटों के बंटवारे में चिराग की नाराजगी

एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग पासवान की नाराजगी के बाद कई दौर की बैठकें पटना और दिल्ली में हुई थीं। चिराग पासवान अपनी पार्टी के लिए 30 सीटों की मांग पर अड़े हुए थे। अंततः बीजेपी ने अपने हिस्से की 102 सीटों में से 29 सीटें लोजपा (रामविलास) को दी, तभी चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को स्वीकार किया।


NewsDeatils2c813b85f8834f34b649552f288522bd278

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading