20250604 163833

भागलपुर, 16 जून 2025।फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों और वहां की जनता पर जारी अत्याचार के खिलाफ वाम दलों ने अपनी आवाज बुलंद की है। इसी कड़ी में वाम दल 17 जून को पूरे देश में फिलिस्तीन एकजुटता दिवस मनाएंगे। भागलपुर में भी इस अवसर पर एक प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

जानकारी देते हुए सुधीर शर्मा, सदस्य, राज्य कार्यकारिणी, सीपीआई बिहार ने बताया कि 17 जून को शाम 6 बजे घंटाघर चौक, भागलपुर में वाम दलों के कार्यकर्ता फिलिस्तीन की जनता के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन के माध्यम से फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता और उनकी आज़ादी की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर वामपंथी संगठनों के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे और फिलिस्तीन के पक्ष में आवाज़ बुलंद करेंगे। सुधीर शर्मा ने शहरवासियों से भी इस प्रदर्शन में शामिल होकर मानवता और इंसाफ के हक में अपनी एकजुटता दिखाने की अपील की है।