मिस इंडिया छोड़कर UPSC को चुना; पहले प्रयास में मिली सफलता, फिर क्यों नहीं बनीं IAS?

कामयाबी की कहानी हर किसी की अलग होती है। आज हम आपको ऐसी ही एक सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। वो मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं, लेकिन फिर उन्होंने यू-टर्न लिया और UPSC करने की ठानी। पहले ही प्रयास में उन्हें सफलता मिल गई। मगर इस बार भी उन्होंने सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा IAS नहीं चुना। तो आइए जानते हैं 2018 बैच की UPSC टॉपर ऐश्वर्या श्योराण के बारे में…

दिल्ली से की पढ़ाई

राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली ऐश्वर्या के पिता अजय कुमार आर्मी में कर्नल के पद पर थे। वो 9वीं तेलंगाना NCC बटालियन में कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं। हालांकि ऐश्वर्या की स्कूलिंग दिल्ली से हुई। दिल्ली के संस्कृति स्कूल से उन्होंने 12वीं में 97.5% अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

ifs aishwarya sheoran 1

फैशन इंडस्ट्री में कमाया नाम

कॉलेज के दौरान ही ऐश्वर्या की दिलचस्पी मॉडलिंग में हुई और उन्होंने ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा ले लिया। 2014 में उन्हें मिस क्लीन एंड क्लीयर फ्रेश फेस का खिताब मिला। 2015 में उन्हें मिस दिल्ली चुना गया। वहीं 2016 में ऐश्वर्या मिस इंडिया पीजेंट की फाइनलिस्ट रहीं। फैशन इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद उन्होंने सिविल सेवा का रुख कर लिया।

UPSC टॉपर बनीं ऐश्वर्या

2018 में ऐश्वर्या ने IIM इंदौर का एग्जाम पास कर लिया, लेकिन उन्होंने कॉलेज में दाखिला नहीं लिया। इसी दौरान ऐश्वर्या ने UPSC की तैयारी शुरू की। 10 महीने की मेहनत के बाद ऐश्वर्या ने सिवल सेवा की परीक्षा दी और बिना किसी कोचिंग के उन्होंने पहले ही प्रयास में 93वीं रैंक हासिल कर ली। ऐश्वर्या के पास IAS बनने का मौका था, लेकिन उन्होंने IFS (Indian Foreign Service) ऑफिसर बनने का फैसला किया। वर्तमान में वो विदेश मंत्रालय में कार्यरत हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Related Posts

बिहार विधानसभा: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, आज उपाध्यक्ष का चुनाव और अभिभाषण पर चर्चा

Share पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। पांच दिवसीय सत्र के इस अहम चरण में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के साथ-साथ विधानसभा उपाध्यक्ष…

बीजेपी विधायक का विवादित वीडियो वायरल, महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर बवाल

Share पटना: बिहार की राजनीति एक बार फिर विवादों में घिर गई है। अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले नेताओं की सूची में अब एक नया नाम…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *