Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
FB IMG 1715406521260

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री राम इंटरप्राइजेज (महावीरा) अधिकृत डीलर अतुल आटो लिमिटेड का शुभारंभ इंजीनियरिंग कालेज गेट, सबौर रोड भागलपुर में हुआ। अतुल आटो लिमिटेड नेशनल कंट्री हेड पार्थो घोष एवं बिहार स्टेट हेड मो. एजाज अहमद ने संयुक्त रूप से शो-रूप का उद्घाटन किया।

FB IMG 1715406514752

उद्घाटन श्री राम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर गौरव चौधरी एवं उनकी मां ने फीता काटकर किया। ग्राहकों के लिए नई गाड़ी की खरीद पर आकर्षक उपहार देने का एलान किया गया। मौके पर शो- रूम के प्रबंध निदेशक गौरव कुमार चौधरी, संजय झा मौजूद थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें