बिहार में बारिश का लेटेस्ट अपडेट, 25 जिलों के लिए अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे के अंतराल में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग की माने तो 30 जुलाई यानी आज बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने पूर्वानुमान में कहा कि अगले दो दिन बिहार के कुछ इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।

बिहार में मानसून कमजोरः बता दें कि पिछले एक माह से मानसून के कमजोर होने से बिहार में बारिश में कमी आयी है. इससे खेती पर बुरा असर पड़ रहा है. सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. तापमान बढ़ने के कारण दिन और रात दोनों वक्त उमस भरी गर्मी से परेशानी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश को लेकर और इंतजार करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग का अलर्टः मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी पटना समेत 25 जिलों में गरज, वज्रपात और बारिश की संभावना है. अन्य जिलों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. हालांकि दौरान गर्मी का भी अहसास होता रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।

30 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारीः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से 30 जुलाई से अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. 30 जुलाई को राज्य में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अथकितम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सिसय रहने का अनुमान है. इसके साथ 31 जुलाई से लेकर 3 अगस्त राज में राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में बारिश औवर बज्रपात की संभावना है।

कैसा रहेगा आगे का समयः 31 जुलाई को राज्य का अधिकतम 36 और न्यूनतम 30 डिग्री रहा. 01 अगस्त को 36,29, दो अगस्त को 35, 28, तीन अगस्त को 34,27 डिग्री तापमान दर्ज किया जाएगा. इस दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading