WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251008 092612523 scaled

पटना | 8 अक्टूबर 2025: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट के माध्यम से एनडीए सरकार पर तीखा तंज कसा। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की तिथियों 6 और 11 नवम्बर को एनडीए से जोड़ते हुए मजाकिया अंदाज में कहा –

“6 और 11, एनडीए 9-2-11।”

लालू प्रसाद के इस बयान का अर्थ है कि 6 और 11 नवम्बर को होने वाले मतदान के बाद एनडीए सत्ता से गायब हो जाएगा। इस तंज के जरिए उन्होंने महागठबंधन के सत्ता में आने की संभावना पर भी संकेत दिया।


चुनावी परिप्रेक्ष्य

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे –

  • पहला चरण: 6 नवम्बर
  • दूसरा चरण: 11 नवम्बर

लालू प्रसाद ने इन तिथियों का मजाकिया अंदाज में विश्लेषण करते हुए यह संदेश दिया कि जनता का रुझान महागठबंधन के पक्ष में रहेगा।


राजनीतिक प्रतिक्रिया

राजद समर्थकों के बीच लालू का यह बयान जोश और उत्साह पैदा कर रहा है। वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान चुनावी रणनीति और प्रचार का हिस्सा माना जा सकता है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें