WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20251103 211631 Chrome

मोकामा | 3 नवंबर 2025 

बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट पर सियासी पारा चढ़ गया है।
बाहुबली जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद एनडीए नेताओं ने अब मोर्चा संभाल लिया है।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोकामा में रोड शो कर अनंत सिंह के समर्थन में जनता से सहयोग की अपील की।

अनंत सिंह की गैरमौजूदगी में पत्नी नीलम देवी ने भी संभाला प्रचार

गौरतलब है कि दुलारचंद हत्याकांड मामले में अनंत सिंह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।
उनकी अनुपस्थिति में पूर्व विधायक नीलम देवी ने भी अपने पति के समर्थन में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।
एनडीए नेताओं का यह रोड शो मोकामा विधानसभा में संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था।

खुली जीप में ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने किया रोड शो

बरहपुर गांव से शुरू हुए इस रोड शो में एनडीए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन किया और लोगों से एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की।

दोनों नेता अलग-अलग मार्गों से होते हुए मोकामा के कोल साइटिंग इलाके तक पहुंचे।
इस दौरान पूरे रास्ते में जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निकला रोड शो, समर्थकों में दिखा जोश

रोड शो के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
हेलीकॉप्टर से पहुंचे सम्राट चौधरी और पहले से मौजूद ललन सिंह का हर चौक-चौराहे पर भव्य स्वागत हुआ।
एनडीए समर्थक ‘जय जेडीयू’, ‘सम्राट चौधरी जिंदाबाद’ के नारे लगाते नजर आए।

सड़क के दोनों किनारों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें