पटना में मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पटना, 02 अक्टूबर 2025।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। पटना में भी शास्त्रीनगर पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर राजकीय समारोह आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।


राजकीय समारोह में जुटे दिग्गज

समारोह के दौरान कई प्रमुख नेता और अधिकारी मौजूद रहे। विधान पार्षद राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., और पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जितेन्द्र राणा समेत कई अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सिंह और बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी शास्त्री जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा समारोह

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने इस मौके पर आरती-पूजन, बिहार गीत और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। पूरे माहौल में देशभक्ति की धुन और “जय जवान, जय किसान” का उद्घोष गूंजता रहा।


‘सरलता और सादगी के प्रतीक’

कार्यक्रम में वक्ताओं ने शास्त्री जी के योगदान को याद किया और कहा कि उनकी सादगी, ईमानदारी और संकल्प आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा है। उपस्थित लोगों ने उनकी जीवनी से सीख लेते हुए राष्ट्रीय एकता और विकास के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading