तेज़ रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से मजदूर सोनू की मौत, मायागंज अस्पताल में तोड़ा दम; परिवार में कोहराम

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूर युवक सोनू कुमार की मौत हो गई।

मृतक की पहचान सोनू कुमार, पिता बेचन राय, निवासी खैरा ऊपर टोला (अमरपुर) के रूप में हुई है।
परिवार का भरण-पोषण मजदूरी के सहारे चलता था और सोनू इस जिम्मेदारी को निभा रहे थे।

डुमरामा मोड़ के पास स्कार्पियो ने मारी जोरदार टक्कर

घटना उस समय हुई जब सोनू किसी काम से जा रहे थे।
डुमरामा मोड़ के पास एक तेज़ रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सोनू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

अमरपुर से मायागंज ले जाया गया, लेकिन नहीं बच सके

स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे और सोनू को तुरंत अमरपुर PHC ले जाया गया।
डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया।
करीब 3–4 घंटे इलाज चला, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद सोनू ने दम तोड़ दिया।

घर के कमाऊ बेटे की मौत, परिवार बेसहारा

सोनू पाँच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं पर थी।
उनके पिता भी बाहर रहकर मजदूरी करते हैं।

बेटे की असमय मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया—

  • मां का रो-रोकर बुरा हाल
  • परिजन सदमे में
  • गांव में शोक की लहर

पुलिस जांच में जुटी, स्कार्पियो चालक फरार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

  • स्कार्पियो वाहन की पहचान की कोशिश जारी
  • चालक फरार बताया जा रहा
  • प्राथमिक जांच: तेज़ रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना हादसे का कारण

परिवार ने की कार्रवाई और मुआवज़े की मांग

गरीब मजदूर परिवार से उसका सहारा छिन गया है।
परिजनों ने प्रशासन से—

  • दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई,
  • और आर्थिक सहायता / मुआवज़े

की मांग की है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गोपालगंज सदर अस्पताल में अफरातफरी: विधायक सुभाष सिंह के अचानक निरीक्षण में डॉक्टर गायब, ब्लड जांच में अवैध वसूली का खुलासा

    Continue reading
    NDA की प्रचंड जीत के बाद JDU में जश्न, नीतीश कुमार ने ली सदस्यता — सम्मान समारोह में महज 9 मिनट रहे शामिल

    Continue reading