Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवगछिया होकर चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 24, 2024
Train express scaled

नवगछिया। कुंभ मेला को लेकर रेल मंत्रालय ने विभिन्न रूटों पर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर भी ट्रेन संख्या 05811/05812 नाहरलगुन-टूंडला नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

नाहरलगुन से यह ट्रेन नौ और 25 जनवरी, आठ और 22 फरवरी को खुलेगी, जबकि टूंडला से यह ट्रेन 11 और 27 जनवरी, 10 और 24 फरवरी को खुलेगी। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस रूट पर और भी कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05811 नाहरलगुन-टूंडला स्पेशल ट्रेन दोपहर 1430 बजे नाहरलगुन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 945/947 बजे नवगछिया स्टेशन पर रुकेगी और तीसरे दिन सुबह 630 बजे टूंडला पहुंचेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *