
🗓 प्रकाशित: 16 जून 2025
📍 पटना | राजनीतिक डेस्क
🗂 श्रेणी: बिहार चुनाव 2025 | कांग्रेस पार्टी | राजनीति
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति को तेज़ कर दिया है। रविवार को पटना स्थित गांधी मैदान के एक होटल में पार्टी विधायक दल की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीटों के बंटवारे, संभावित उम्मीदवारों की समीक्षा और संगठन को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने की, जबकि इसमें कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, सह प्रभारी सुशील पासी, वरिष्ठ नेता और विधायक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
“विनिंग सीट्स” पर फोकस, गांव-गांव चौपाल से मिलेगी दिशा
कांग्रेस ने “विनिंग सीट्स” की पहचान और जनता की अपेक्षाओं को समझने के लिए गांव-गांव चौपाल और जनसंवाद अभियान जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन अभियानों के माध्यम से जमीनी हकीकत को परखा जाएगा और उसी के आधार पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे।
प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बैठक में स्पष्ट किया कि “इस बार टिकट उन्हीं को मिलेगा जिनकी पकड़ ज़मीन पर मज़बूत है और जो सर्वे में आगे हैं।”
गठबंधन समन्वय के लिए सीटों की सूची तैयार
हाल ही में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के अनुरूप, कांग्रेस से दावेदारी वाली सीटों की सूची मांगी गई थी। यह सूची गठबंधन समन्वय समिति के चेयरमैन तेजस्वी यादव को सौंपनी है। कांग्रेस इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है और संभावित उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है।
विधायकों के कामकाज की समीक्षा, प्रदर्शन ही बनेगा आधार
बैठक में विधायकों द्वारा पिछले साढ़े चार वर्षों में किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई। पार्टी का फोकस उन चेहरों पर है जो क्षेत्र में सक्रिय हैं और जिन्होंने जनता के बीच भरोसा कायम किया है।
पार्टी नेतृत्व का स्पष्ट संदेश है — “इस बार केवल परफॉर्मेंस और जनता की प्रतिक्रिया ही टिकट का आधार होगी।”
‘हर घर झंडा’ और ‘माई-बहिन योजना’ को मिलेगा विस्तार
बैठक में हाल ही में संपन्न हुए कांग्रेस अभियानों — ‘हर घर झंडा’ और ‘माई-बहिन योजना’ — की समीक्षा भी की गई। इन कार्यक्रमों को महिला, युवा और ग्रामीण वोटरों से जोड़ने के प्रभावी साधन के रूप में देखा जा रहा है। इन अभियानों को सोशल मीडिया और फिजिकल नेटवर्किंग के माध्यम से और अधिक सशक्त करने की रणनीति बनाई गई है।
कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय, कोई कसर नहीं
इस अहम बैठक में वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, समीर कुमार सिंह, अजीत शर्मा सहित अधिकतर विधायक व विधान परिषद सदस्य मौजूद रहे।
कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि वह 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। चाहे बात हो कार्यकर्ता फीडबैक की, जनसंवाद की, या गठबंधन समन्वय की — पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।