कोलकाता, 23 सितंबर 2025। पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों में जलभराव के कारण आज चार प्रमुख ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। यात्रियों को स्टेशन पर समय पर पहुंचने और अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार अपनी यात्रा सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।
- हावड़ा – धनबाद एक्सप्रेस (12339): प्रस्थान समय 17:20 बजे से 19:15 बजे कर दिया गया।
- भागलपुर – आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल (04457): प्रस्थान समय 18:00 बजे से 19:45 बजे पुनर्निर्धारित।
- हावड़ा – अमृतसर मेल (13005): प्रस्थान समय 19:15 बजे से बदलकर 23:00 बजे।
- हावड़ा – प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस (12333): प्रस्थान समय 19:55 बजे से 22:20 बजे कर दिया गया।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय-सारणी की पुष्टि कर लें और आवश्यक सावधानी बरतें।


