गोपालगंज में पुलिस पर चाकू से हमला, हत्या मामले में फरार अपराधी को पकड़ने गई थी

गोपालगंज: बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने दो पुलिस कर्मियों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के वकालखना के पास पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर हत्या मामले में फरार अपराधी को पकड़ने गई थी. जहां अपराधियों ने पुलिस पर चाकू से वार कर दिया. इस दौरान दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गए है।

सदर अस्पताल में कराया भर्ती: वहीं, दोनों जख्मी को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस की तत्परता से बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. जख्मी पुलिसकर्मी की पहचान अभिषेक कुमार और महम्मदपुर थाना के चौकीदार छोटेलाल राय के रूप में की गई है।

फरार अपराधी को पकड़ने गई थी पुलिस: बताया जा रहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की हत्या मामले में फरार एक आरोपीय गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार रोड स्थित वकलतखाना पहुंचा है. इसी बीच पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पैकेट से चाकू निकालकर हमला: जैसे ही पुलिस उसे लेकर थाना जाने लगी, तभी बदमाशों ने पैकेट से चाकू निकालकर महमदपुर थाना के चौकीदार छोटेलाल राय के पेट पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. बदमाश जैसे ही मौके का फायदा उठाकर भागने लगे तभी सामने से सिपाही अभिषेक और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की।

दो पुलिस कर्मी घायल: इस दौरान सिपाही अभिषेक के हाथ में भी चाकू लग गई जिससे वह जख्मी हो गए. अंत में अन्य पुलिसकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए मौनिया चौक के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दोनो जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

“हम लोग हत्या मामले में फरार अपराधी को पकड़ने गए थे. तभी अपराधियों ने हमपर चाकू से वार कर दिया. हालांकि हमारी टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया है.” – अभिषेक कुमार, जख्मी पुलिसकर्मी

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

Continue reading
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चौथे दिन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

Continue reading