केके पाठक ने सीतामढ़ी डायट भवन का किया निरीक्षण, नवनियुक्त शिक्षकों से कहा- समय से वेतन मिलता है तो समय से स्कूल जाएं

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार रात सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डायट भवन का निरीक्षण किया. डुमरा डायट में केके पाठक का अधिकारियों और छात्रों के द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान केके पाठक ने निरीक्षण करते हुए डायट की प्राचार्या कुमारी अर्चना से प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति के बारे में पुछताछ की।

सीतामढ़ी डायट भवन का निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में केके पाठक ने डायट में प्रशिक्षण ले रहे बीपीएससी से नवनियुक्त शिक्षकों से बातचीत की. उन्होंने दूसरे राज्य जैसे मिजोरम, नागालैंड, यूपी आदि राज्यों से आए नवनियुक्त शिक्षकों से बिहार आने पर फीडबैक लिया. इस दौरान केके पाठक ने शिक्षकों को अच्छे से ट्रेनिंग लेकर छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाने का अभ्यास करने का निर्देश दिया।

समय से वेतन तो समय से स्कूल

मौके पर अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि ‘हम शिक्षकों को समय से वेतन दे रहें हैं तो आप लोग भी समय से स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाईए और अपने स्कूल के क्षेत्र के 10-15 किमी की परिधि में ही रहिए. इससे आराम मिलेगा और मन लगाकर बच्चों को पढ़ा पायेंगे, शिक्षक बनना बड़े जिम्मेवारी का पेशा है.’

महिला शिक्षिकाओं के लिए स्कूटी ट्रेनिंग की व्यवस्था

वहीं उन्होंने महिला शिक्षिकाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि शिक्षिकाओं को स्कूल आने-जाने में सहुलियत के लिए स्कूटी चलाने की ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है, इसका लाभ उठाईए. केके पाठक ने डायट में प्रशिक्षुओं के लिए व्यवस्था आदि का अवलोकन किया. उन्होंने डायट की साफ-सफाई व्यवस्था समेत क्लास रुम का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दिशा निर्देश भी जारी किए।

डीएम ने प्रशिक्षु शिक्षकों को किया प्रेरित

वहीं, डीएम मनीश कुमार मीणा ने प्रशिक्षु शिक्षकों को उनके कर्तव्य का पाठ पढ़ाते हुए प्रशिक्षण लेकर स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया. मौके पर डीईओ प्रमोद कुमार साहू, डीपीओ अमरेन्द्र कुमार पाठक, डीपीओ सुभाष कुमार, डीपीओ राघवेन्द्र मणी त्रिपाठी, डीपीओ रिशु राज सिंह, आयुष कुमार समेत डायट के सभी अन्य पदाधिकारी और कर्मी आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading