
भागलपुर, 13 मई 2025:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड बैडमिंटन कोर्ट हॉल में आज बालक और बालिका सिंगल मुकाबलों के फाइनल मैच खेले गए। इन रोमांचक मुकाबलों में दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा और खिलाड़ियों के हर शानदार शॉट पर तालियों की गूंज सुनाई दी।
बालक सिंगल फाइनल: उत्तराखंड का दबदबा
बालक सिंगल वर्ग में उत्तराखंड के अंश नेगी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। उन्हें यह सम्मान खेल विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव श्री बी. राजेन्द्र के कर कमलों से प्राप्त हुआ।
सिल्वर मेडल उत्तराखंड के ही निश्चल चंद को मिला, जिसे साई (SAI) के अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।
ब्रॉन्ज मेडल तेलंगाना के बोबा अखिल रेड्डी को मिला, जिन्हें अपर सचिव श्री बी. राजेन्द्र ने सम्मानित किया।
बालिका सिंगल फाइनल: छत्तीसगढ़ की तनु ने मारी बाजी
बालिका सिंगल फाइनल में छत्तीसगढ़ की तनु चंद्र ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्हें मेडल साई के वरीय अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।
दिल्ली की ऋषिकानंद को सिल्वर मेडल मिला, जबकि तमिलनाडु की अधीरा राजकुमार ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा अविस्मरणीय
मैच के दौरान दर्शकों की उत्साहवर्धक तालियों ने खिलाड़ियों में जोश भर दिया। आयोजकों और पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की। यह आयोजन भागलपुर में खेल संस्कृति के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है।