
खगड़िया (बिहार)। जिले के अलौली थाना क्षेत्र से मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिपरपांती पुलिस पिकेट के पास बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
33 वर्षीय किसान की हत्या, फिरौती की थी मांग
मृतक की पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या-4 निवासी तिरबल कुमार (33) के रूप में हुई है। वह करीब 30 बीघा जमीन पर खेती करता था। परिजनों के अनुसार, नक्सली मनोज सदा ने मंगलवार शाम 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं देने पर तिरबल को अगवा कर लिया गया और बाद में उसे पिपरपांती पुलिस पिकेट के पास गोली मार दी गई।
अस्पताल में तोड़ा दम
परिजनों ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां तिरबल खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने मनोज सदा और अन्य पर लगाया आरोप
मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि इस घटना को मनोज सदा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। उन्होंने प्रशासन से सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्रशासन की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें।