थप्पड़ के बाद Kangana Ranaut का नहीं… Vishal Dadlani ने दिया CISF महिला का साथ

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बीते दिन जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिला सुरक्षाकर्मी से थप्पड़ पड़ा, उस पर वैसे तो पूरा बॉलीवुड चुप्पी साधे हुए है। लेकिन अब जिस शख्स ने इस हादसे पर रिएक्ट किया उसका रिएक्शन देखकर तो आप भी चौंक जाएंगे। इस मामले पर अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने अपना बयान दे दिया है। सोशल मीडिया पर सिंगर ने कंगना को पड़े तमाचे पर एक्ट्रेस का साथ न देते हुए, उल्टा उन पर हमला करने वाली महिला अफसर को सपोर्ट किया है।

सिंगर ने CISF महिला को दिया नई नौकरी का ऑफर

इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस सपोर्ट को लेकर तर्क भी दिए हैं। उनके पोस्ट अब सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ रहे हैं। बता दें, बीते दिन एयरपोर्ट से कंगना का वीडियो सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने कहा था कि वो हिंसा को सपोर्ट नहीं करते लेकिन वो इस महिला का गुस्सा समझ सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस महिला के खिलाफ कोई भी एक्शन लिया जाएगा तो वो ये सुनिश्चित करेंगे कि उनके लिए एक नई नौकरी इंतजार कर रही हो और वो इसे स्वीकार कर लें।’

vishal
सिंगर विशाल ददलानी ने लोगों से पूछा सवाल

कंगना के खिलाफ मैदान में उतरे विशाल ददलानी

इसके अलावा उन्होंने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। सिंगर विशाल ददलानी ने इसमें कंगना का वो बयान दिखाया, जिसके बाद ये पूरा विवाद खड़ा हुआ है। दरअसल, कंगना ने साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान एक कंट्रोवर्शियल ट्वीट किया था। इसमें एक्ट्रेस ने एक बुजुर्ग 82 साल की महिला पर आरोप लगाया था कि वो 100 रुपए लेकर किसान आंदोलन का हिस्सा बनी हैं। इसे शेयर करते हुए विशाल ने कहा कि ‘जो कंगना की तरफदारी कर रहे हैं, अगर वो तुम्हारी मां के बारे में ये कहती कि वो 100 रुपए में मिल जाएगी, तो तुम क्या करते?’

सिंगर ने किया नौकरी दिलवाने का वादा

Vishal Dadlani

CISF महिला जवान को मिला सिंगर का सपोर्ट

सिंगर ने एक और पोस्ट शेयर कर ये आश्वासन दिलाया कि अगर उस महिला सुरक्षाकर्मी को नौकरी से निकाला जाता है तो वो उन्हें एक अच्छी नौकरी दिलवाएंगे। साथ ही विशाल ने लोगों से सवाल भी किया है कि क्या कोई उस CISF महिला जवान के टच में है? आखिर में विशाल ददलानी ने ये भी कहा कि स्कैन करने के लिए कंगना से फोन छोड़ने को कहा गया था। हालांकि, उन्होंने MP बनते ही ऐसा करने से इनकार कर दिया और इस वजह से इन दोनों का झगड़ा शुरू हुआ।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

CID के अभिजीत ने मनाई शादी की 25वीं सालगिरह, दूल्हा-दुल्हन बनकर वायरल हुए आदित्य श्रीवास्तव और पत्नी मानसी

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *