SaharsaBihar

कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, परिजनों में मातम का माहौल

बिहार के सहरसा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल इस घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। उसके बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का असली वजह सामने आएगा।

जानकारी के अनुसार,  सहरसा में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। यहां बिहरा थाना क्षेत्र के खोनहा गांव में कलियुगी पुत्र ने चाकू से गोद गोदकर पिता की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से पुत्र फरार चल रहा है। शनिवार को सुबह दरवाजे पर घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक 55 वर्षीय किसान शिवकुमार यादव का शव दरवाजे पर खून से सना देख परिजनों के बीच चीत्कार मच गया।

वहीं, घटना के बाद परिजनों को जानकारी मिली कि छोटे पुत्र ब्रजेश ने ही घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद आपसी सहमति से परिजनों ने पुलिस को सूचना नही देकर शव का अंतिम संस्कार के लिए शव को खेत ले जाया गया। सूचना मिलते ही बिहरा थाना के सब इंस्पेक्टर रूपम कुमारी सदल बल मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात कर बांस बिट्टी में शव को जब्त कर मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी। जिसके बाद वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

उधर सूचना पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का छोटा पुत्र ब्रजेश नशे का आदी हैं। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। पुलिस छोटे पुत्र की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है। लोगों ने कहा कि पुत्र कपूत हो जाए तो यही सब देखना पड़ता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास