CrimeBiharMuzaffarpur

कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां को किया प्रताड़ित, मां ने की आत्महत्या करने की कोशिश

Google news

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां को इतना प्रताड़ित किया कि बेबस मां ने तंग आकर अपनी जान देने की कोशिश की। लाचार मां ने आत्महत्या करने के लिए बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि वहां मछुआरे मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत जाल फेंककर महिला की जान बचा दी।

घटना मोतीपुर थाना इलाके भुड़कुड़वा घाट की है। नदी में छलांग लगाने वाली महिला बरुराज थाना इलाके के निवासी गोपाल साह की पत्नी मुन्नी देवी (50) है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत खतरे से बाहर है।

महिला के पति गोपाल साह ने बताया कि उसका एक बेटा है, जिसका नाम हरेश कुमार है। हरेश की पत्नी मुन्नी देवी को अक्सर ताने मारती रहती है। जबकि वह बेटे और बहू से अलग रहते हैं। सोमवार दोपहर को बेटे ने किसी बात को लेकर अपनी मां की पिटाई कर दी। इससे आहत होकर मुन्नी देवी ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी।

दूसरी ओर, औराई थाना इलाके के राजखंड दक्षिणी पंचायत के देकुली में रविवार रात एक 20 साल की नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। महिला की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। उसके पति, ससुर और देवर बिहार से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। महिला गांव में अपनी सास और गोतनी के साथ रह रही थी। घटना के बाद वे दोनों फरार हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण