कहलगांव विधानसभा : राजद ने रजनीश यादव को बनाया उम्मीदवार, महागठबंधन की खींचतान खत्म

कांग्रेस को सीट छोड़नी पड़ी, अब मुकाबला रजनीश यादव और शुभानंद मुकेश के बीच

भागलपुर, 17 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कहलगांव सीट को लेकर महागठबंधन में लंबी खींचतान आखिरकार खत्म हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने यहां से रजनीश यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। रजनीश यादव राजद के वरिष्ठ नेता और मंत्री संजय यादव के बेटे हैं।

राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि इस फैसले के पीछे संजय यादव की राजनीतिक इच्छाशक्ति काम आई। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने तय कर रखा था कि इस बार बेटा रजनीश ही मैदान में उतरेगा और अंततः राजद नेतृत्व ने उनकी बात मान ली।


कांग्रेस को पीछे हटना पड़ा

कहलगांव सीट को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच पिछले कई दिनों से जोरदार रस्साकशी चली। कांग्रेस इस सीट से अपने नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा को टिकट देने की कोशिश में थी। लेकिन तेजस्वी यादव शुरू से स्पष्ट थे कि यह सीट राजद के खाते में रहेगी और टिकट रजनीश यादव को ही मिलेगा। अंततः कांग्रेस को सीट छोड़नी पड़ी और प्रवीण कुशवाहा का टिकट कट गया।


मुख्य मुकाबला

अब कहलगांव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां मुख्य टक्कर राजद के रजनीश यादव और जदयू के शुभानंद मुकेश के बीच मानी जा रही है। दोनों नेता राजनीतिक परिवारों से हैं और उनके पिता अपने-अपने दलों के वरिष्ठ चेहरे रहे हैं।

भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल के भाई भी कहलगांव से चुनावी मैदान में आ चुके हैं। उनके चुनावी मैदान में निर्दलीय उतरते ही नुकसान सीधे शुभानंद मुकेश को ही होगा।

वहीं, भाजपा से टिकट के दावेदार इंजीनियर श्रीकांत कुशवाहा का भी नाम चर्चा में है और बताया जा रहा है कि उनका पर्चा कट चुका है

कहलगांव सीट की राजनीति अब प्रमुख दावेदारों के बीच सघन हो गई है और आने वाले दिनों में प्रचार-प्रसार की गहमागहमी तेज होने की संभावना है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading