पटना। पटना हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिलने जा रहा है। ओडिशा हाईकोर्ट के जज जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। उन्हें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 7 जनवरी 2026 को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
इस संबंध में भारत सरकार के विधि एवं न्याय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का 47वां चीफ जस्टिस बनाए जाने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी थी, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।
वर्तमान में सुधीर सिंह हैं कार्यवाहक चीफ जस्टिस
फिलहाल पटना हाईकोर्ट में जस्टिस सुधीर सिंह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। संभावना जताई जा रही है कि शपथ ग्रहण के बाद जस्टिस संगम कुमार साहू उसी दिन कार्यभार भी संभाल लेंगे।
पटना हाईकोर्ट को मिले दो नए जज
इसी बीच केंद्र सरकार ने पटना हाईकोर्ट के लिए दो नए जजों की नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी की है। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 217(1) के तहत अधिवक्ता रितेश कुमार और प्रवीण कुमार को पटना हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। दोनों जज पदभार ग्रहण करते ही अपने दायित्व संभालेंगे। यह अधिसूचना विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा 5 जनवरी 2026 को जारी की गई है।


