वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण से पहले वैशाली जिले में प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को पातेपुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य चुनावी सभा को संबोधित किया।
उन्होंने भाजपा उम्मीदवार लखेन्द्र रौशन के समर्थन में वोट की अपील की और कहा कि “बिहार के विकास के लिए NDA की जीत जरूरी है।”
लोकतंत्र की धरती वैशाली से NDA की जीत का दावा
जेपी नड्डा ने वैशाली की ऐतिहासिक भूमि को नमन करते हुए कहा,
“यह धरती हमेशा लोकतंत्र की जननी और प्रेरणा की भूमि रही है।”
उन्होंने दावा किया कि बिहार में NDA की लहर चल रही है और जनता इस बार डबल इंजन की सरकार को दोबारा सत्ता में लाकर विकास की रफ्तार और तेज करेगी।
महागठबंधन पर करारा वार: ‘विनाश का प्रतीक’ बताया
नड्डा ने अपने भाषण में महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,
“महागठबंधन का मतलब विनाश है, NDA का मतलब विकास है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस ने बिहार को जंगलराज और अराजकता की ओर धकेला, जबकि मोदी-नीतीश की जोड़ी ने राज्य को शांति, रोजगार और प्रगति की दिशा दी। नड्डा ने कहा कि जनता अब अंधकार से निकलकर विकास की राह पर बढ़ना चाहती है।
नीतीश कुमार और मोदी सरकार की उपलब्धियों की सराहना
नड्डा ने कहा कि पिछले दो दशकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज और बुनियादी ढांचे का विस्तार किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार को रेलवे, सड़क और उद्योग के क्षेत्र में ऐतिहासिक सहायता दी है।
“डबल इंजन की सरकार ने बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, और इसे आगे बढ़ाने के लिए NDA की सरकार जरूरी है।” — जेपी नड्डा
रेल बजट, वंदे भारत और छठ पर्व की ट्रेनों का जिक्र
भाजपा अध्यक्ष ने केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि NDA सरकार ने बिहार के रेल बजट में 10 गुना बढ़ोतरी की है।
उन्होंने बताया कि 44 वंदे भारत ट्रेनों में से 26 बिहार के लिए चल रही हैं, जबकि छठ पर्व के लिए विशेष ट्रेनों की संख्या 12,000 तक बढ़ा दी गई है। नड्डा ने कहा कि यह बिहार के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
बिहार से निजी जुड़ाव का जिक्र
अपने भाषण के दौरान नड्डा ने कहा कि उनका जन्म पटना में हुआ था और उन्होंने अपने 20 वर्ष बिहार में बिताए हैं। उन्होंने कहा कि वे अच्छे से जानते हैं कि कैसे बिहार ने जंगलराज के अंधेरे से विकास के उजाले की ओर कदम बढ़ाया है।
NDA की भारी बहुमत से जीत का विश्वास
जेपी नड्डा ने कहा कि जनता महागठबंधन के झूठे वादों से अब तंग आ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार NDA को भारी बहुमत मिलेगा और पातेपुर समेत पूरे वैशाली जिले में जनता लखेन्द्र रौशन जैसे समर्पित उम्मीदवारों को समर्थन देगी।
“बिहार की जनता अब जंगलराज को वापस नहीं आने देगी। विकास के लिए NDA को चुनना ही एकमात्र रास्ता है।” — जेपी नड्डा







