BiharPatnaPolitics

आज पटना दौरे पर जेपी नड्डा, BJP दफ्तर में प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ अहम बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता मौजूद थे. राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रमों में वह शिरकत करेंगे. इसके साथ ही सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए भी वह प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे।

प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक: जेपी नड्डा की अगुवाई में पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. जहां प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत तमाम मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद और तमाम बड़े नेता मौजूद हैं।

सदस्यता अभियान को लेकर मंथन: इन दिनों देशभर में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. जेपी नड्डा इस बैठक में सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर जोर देंगे. माना जा रहा है कि अन्य राज्यों की तुलना में मेंबरशिप ड्राइव की स्पीड काफी कम है. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष आज पटना आए हैं।

21 दिनों में दूसरी बार आए हैं नड्डा: जेपी नड्डा के इस दौरे की अहमियत का अंदाजा इस लिहाज से भी लगाया जा सकता है कि पिछले 21 दिनों में वह दूसरी बार बिहार आए हैं. इससे पहले 7 सितंबर को भी वह बिहार आए थे. उस समय वह पटना के अलावे दरभंगा और मुजफ्फरपुर भी गए थे. वहीं, पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उन्होंने मुलाकात की थी।

बिहार बीजेपी में सब ठीक नहीं?: असल में जब से सम्राट चौधरी को हटाकर दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी की कमान सौंपी गई है, तब से अटकलें लगाई जा रही है कि पार्टी में प्रदेश स्तर पर सब कुछ ठीक नहीं है. इन कयासों को इसलिए भी बल मिल रहा है, क्योंकि दिलीप जायसवाल 26 जुलाई को ही प्रदेश अध्यक्ष बने थे लेकिन 2 महीने बाद भी प्रदेश कमिटी का गठन नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि इसी ‘खेमेबाजी’ के कारण सदस्यता अभियान में तेजी नहीं आ पा रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास