“जेपी नड्डा सिर्फ घूमने के लिए बिहार आए”, तेजस्वी यादव ने भाजपा अध्यक्ष पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेपी नड्डा के पटना दौरे पर जमकर निशाना साधा। नेता तेजस्वी ने कहा कि नड्डा घूमने के लिए बिहार आए हैं। ऐसा लग रहा है कि वह बस मौज-मस्ती कर रहे हैं। ये लोग सत्ता में हैं, बिहार के लिए कुछ करना चाहिए। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए ठोस वादा करना चाहिए था।

तेजस्वी ने आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे अपने पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समर्थक लगाते रहते हैं। बेरोजगारी सबसे बढ़ी दुश्मन है। सभी लोगों को आर्थिक न्याय चाहिए। जो लोग डिग्री लेकर घर पर खाली बैठे हैं, उन्हें काम मिलना चाहिए।

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आए। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी में स्टीमर में बैठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। साथ ही नड्डा स्व.शारदा सिन्हा के घर भी पहुंचे और उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद देर शाम में वे वापस पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

    Share पटना: 3 मार्च 2025 को जब तत्कालीन वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया था, तब शिक्षा के बाद सबसे ज्यादा राशि स्वास्थ्य विभाग के लिए…

    Continue reading
    BPSC शिक्षिका शिवानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गलत पहचान में मारी गई थी गोली, एक महिला ने दी थी सुपारी

    Share अररिया: बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *