जीतन राम मांझी ने कहा- सुधाकर सिंह की दिमागी हालत ठीक नहीं…

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सुधाकर सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनतंत्र में अलोकतांत्रिक व्यवहार नहीं होना चाहिए. लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना अधिकार है. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह की दिमागी हालत ठीक नहीं है।

जीतन राम मांझी ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी लोकतांत्रिक तरीके से देश को आजाद कराया था. उस वक्त किसी के मुंह पर थूकने की बात नहीं आई थी. कई क्रांतियां हुईं. यह ओछी बात है. हमे भी मालूम है कि नीतीश कुमार के राज में पदाधिकारी बेलगाम हो गए हैं. जब हम साथ में थे तो कहा करते थे कि यहां पदाधिकारी मंत्री या विधायक की बातों को नहीं सुनते हैं. सिर्फ आपकी (नीतीश कुमार) बातों को सुनते हैं. यही कारण है कि भ्रष्टाचार और घूसखोरी बढ़ी है. लोग असहाय महसूस कर रहे हैं. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के मुंह पर थूक दो, जूता का माला पहना दो।

मांझी ने जातीय गणना पर कहा कि हिंदुस्तान की शैक्षणिक स्थिति 80% है. एससी जाति में 28 से 30 प्रतिशत ही शिक्षित हैं. गरीबों की जनसंख्या को कम आंका गया है. एससी को दो भागों में बांटा गया है. 1931 में जिसकी आबादी 5 से 8 प्रतिशत हो गई, लेकिन एससी जाति में पहले 3 प्रतिशत था आज भी 3 प्रतिशत ही है जबकि यह रिपोर्ट है कि अमीरों की तुलना में गरीबों की जनसख्या ज्यादा बढ़ती है. एससी जाति में दुगुना या तीन गुना बढ़ोतरी होनी चाहिए थी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

    बिहार के गया जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त छापेमारी में 15 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार यह 2009 से लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था और इसकी तलाश में कई बार छापेमारी की गई थी।

    गुप्त सूचना पर दबिश, मौके से पकड़ा गया नक्सली

    गिरफ्तारी बुनियादगंज–खिजसराय रोड के पास हुई, जहां से नक्सली अतरी से गया की ओर आ रहा था। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सशस्त्र बलों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

    प्रभारी एसएसपी कांटेश कुमार मिश्रा ने बताया—
    “कुख्यात नक्सली उत्तम राम की गिरफ्तारी हुई है। यह 2009 से लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसके खिलाफ नौ कांड दर्ज हैं।”

    लेवी वसूली और मशीनें जलाने का आरोप

    जानकारी के अनुसार, वर्ष 2016 में इस नक्सली ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं देने पर कंपनी के बेस कैंप में घुसकर मशीनों में आग लगा दी गई थी। इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 412/16 दर्ज की गई थी।

    इस कांड में अब तक 15 नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उत्तम राम के पकड़ में आने के बाद अन्य सहयोगियों की तलाश तेज कर दी गई है।

    कई जिलों में दर्ज हैं मामले

    उत्तम राम पर केवल गया ही नहीं, बल्कि नवादा जिले में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इसे क्षेत्र का सक्रिय और खतरनाक नक्सली मानती रही है, जो लंबे समय से पकड़ से बाहर था।


     

    WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

    Continue reading
    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण के लिए और दूसरे दिन उपस्थित हुए थे, लेकिन उसके बाद से सदन नहीं पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति को लेकर सत्तापक्ष ने सवाल खड़े किए हैं, जबकि विपक्ष बचाव में उतर आया है।

    जदयू ने तेजस्वी पर साधा निशाना

    जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष राजनीतिक रूप से “टुअर” हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष ने शपथ लेकर अपने सहयोगी दलों को “राजनीतिक गच्चा” दे दिया।

    उन्होंने दावा किया,
    “मीडिया से जानकारी मिल रही है कि तेजस्वी यूरोप घूमने गए हैं। पिता बीमार हैं और बेटा सैर-सपाटा पर निकल पड़ा है। लालू जी ने बेटे को कैसा संस्कार दिया है?”

    जदयू का सवाल — क्या कोर्ट की अनुमति ली गई?

    नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव पर 420 का मामला दर्ज है, फिर भी वे विदेश यात्रा पर हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या इसके लिए न्यायालय से अनुमति ली गई है, और यदि हां, तो इसकी जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए।

    उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी के साथ “हिस्ट्रीशीटर” रमीज भी विदेश गया है, जो 11 मामलों में आरोपी रहा है।

    लालू यादव पर भी तंज

    जदयू प्रवक्ता ने लालू यादव से अपील करते हुए कहा कि वे बाहर आकर बताएं कि “बीमारी की अवस्था में उनका बेटा कहां चला गया है।”

    राजद ने किया बचाव — “सत्र चलने नहीं दिया जा रहा”

    जदयू के आरोपों पर राजद नेताओं ने पलटवार किया।
    राजद विधायक राहुल शर्मा का कहना है कि सरकार की मंशा ही नहीं थी कि सत्र व्यवस्थित ढंग से चले।

    उन्होंने कहा,
    “अगर प्रश्नकाल होता तो तेजस्वी यादव सदन में जरूर मौजूद रहते।”

    AIMIM ने भी जताई नाराजगी

    विपक्षी दल AIMIM ने भी तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। इसके विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि यह छोटा सत्र था और नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी से विपक्ष को मजबूती मिलती। उन्होंने माना कि तेजस्वी की अनुपस्थिति से अच्छा संदेश नहीं गया।


     

    WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *