झारखंड: तेज रफ्तार कार से कुचल कर तीन लोगों की मौत, नौ गंभीर रूप से घायल

झारखंड के पलामू जिले में एक कार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से घर लौट रहे लोगों को कुचल दिया जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार मध्यरात्रि को राजधानी रांची से करीब 175 किलोमीटर दूर चैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत डाल्टनगंज-गढ़वा सड़क पर बरांव गांव में हुई।

पीड़ित लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे

उन्होंने बताया कि पीड़ित लोग सावन माह के आखिरी सोमवार के अवसर पर गांव में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने घर लौट रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषव गर्ग ने बताया, ‘‘हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है। घायलों का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है।’’

नशे की हालत में था चालक

गर्ग ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार नयी थी और चालक नशे की हालत में था। कार गढ़वा की ओर से आ रही थी। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त उदल चौरसिया (34), रोहित चौरसिया (45) और मधु मेहता (30) के रूप में की गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों की मौत पर दुख जताया है और पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा मुख्यमंत्री सचिवालय को सूचना देने का निर्देश दिया है।

सीएम सोरेन ने हादसे पर दुख जताया

सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘पलामू के चैनपुर इलाके में बरांव गांव के समीप तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत और अन्य के घायल होने का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिला प्रशासन घायलों को उपचार मुहैया करा रहा है। मैं दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पलामू पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके सूचना दें।’’

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर मोतिहारी विधायक घिरे, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

    Share पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार के एक कथित बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल…

    तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मायागंज अस्पताल में उपचार के लिए तरस रहा घायल मिथुन तांती — परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

    Share कहलगांव/सन्हौला: भागलपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक की जिंदगी को संकट में डाल दिया। कहलगांव एकचारी सक्रमा निवासी मिथुन तांती, पिता राजू तांती,…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *