Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

झारखण्ड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, करोड़ों की कैश बरामदगी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

Alamgir alam

झारखण्ड के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले ही मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 37 करोड़ कैश बरामद हुए थे, जिसके बाद प्रदेश के साथ-साथ देश की सियासत में खलबली मच गयी थी।

मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

ED ने आलमगीर आलम को आज भी पूछताछ के लिए बुलाया था। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से आज सुबह 11 बजे से पूछताछ हो रही थी। उसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। ईडी ने रविवार को आलमगीर को तलब किया था। उन्हें 14 मई को रांची स्थित जोनल कार्यालय में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। वह मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश हुए थे, तब जांच एजेंसी ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

6 मई को 37 करोड़ कैश हुआ था बरामद

विदित है कि बीते 6 मई को मंत्री आमलगीर आलम के PS संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर पर छापा मारा था और 37 करोड़ रुपये कैश बरामद किए थे।

कौन हैं आलमगीर आलम?

आपको बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे 4 बार विधायक रह चुके हैं। फिलहाल वे चंपाई सोरेन सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं। साल 2000 में आलमगीर आलम पहली बार विधायक बने और तब से लेकर अभी तक 4 बार विधायक बन चुके हैं। 2005 में आलमगीर आलम पाकुड़ से विधायक चुने गए थे। उन्होंने JMM के अकील अख्तर को 18 हजार 66 मतों से हराया था।