Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
bomb jharia 750x375 1 jpeg

झरिया का सिंह नगर भुइयांपट्टी 19 जनवरी की सुबह एक साथ कई बमों के विस्फोट से दहल गया. रघुकुल व सिंह मेंसन समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक दर्जल से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. करीब एक दर्जन बम फोड़े गए हैं. घटनास्थल पर पहुंची झरिया थाना पुलिस ने चार से पांच जिंदा बम बरामद किए हैं.

अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर धनंजय मंडल व रामबाबू धिक्कार के बीच चल रहे पुराने विवाद में यह घटना घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व सिंह नगर भुइयांपट्टी के दर्जनों महिला व पुरूष चंदन सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

इसके बाद से ही वहां तनाव की स्थिति थी. गुरुवार अहले सुबह रामबाबू धिक्कार समर्थक व धनंजय यादव समर्थक आपस मे भिड़ गए. बम और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें