भागलपुर, 4 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कहलगांव में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। 155- कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में जीविका दीदियों ने जोरदार मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
इस दौरान गांव-गांव में जागरूकता संदेश गूंज उठे—
- “पहले मतदान, फिर जलपान”
- “वोट देने बढ़ें हम, रुके नहीं, थके नहीं”
रैली के बाद जीविका दीदियों ने संकल्प सभा आयोजित की और 11 नवंबर को मतदान करने और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
लगातार चल रहा अभियान
जिले में जीविका सामुदायिक संगठनों के सहयोग से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के महत्व को समझाना और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है।
अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं—
- जागरूकता रैली
- संगोष्ठियां
- रंगोली निर्माण
- मेहंदी संदेश
- संकल्प सभा
इस पहल से अपेक्षा की जा रही है कि इस बार कहलगांव समेत पूरे भागलपुर जिले में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और लोकतंत्र के इस पर्व में जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित होगी।


