WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251101 WA0034

11 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प, रैली और संगोष्ठी में महिलाओं की रही जबरदस्त भागीदारी

भागलपुर | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता को लेकर भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड में शनिवार को जीविका दीदियों ने अनोखी पहल की।
155 – कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में दीदियों ने जागरूकता रैली, संगोष्ठी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाकर ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संदेश दिया। वहीं रंगोली के माध्यम से 11 नवंबर को मतदान करने का संकल्प दोहराया गया।

“लोकतंत्र को मजबूत बनाने का एकमात्र रास्ता है मतदान”

संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। प्रत्येक नागरिक को निर्भीक होकर लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। जीविका दीदियों ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

मतदान से जागेगा विकास का नया सवेरा

कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने कहा कि जागरूक नागरिक ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखते हैं। सभी ने एक स्वर में कहा कि 11 नवंबर को हर घर से वोट जरूर पड़ेगा, ताकि बिहार में विकास और पारदर्शिता की राह और मजबूत हो सके।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें