भागलपुर, 26 सितंबर 2025: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में छात्र संगठनों के बीच हुई मारपीट को लेकर छात्र जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान विश्वविद्यालय अध्यक्ष मो. एहसानउल राजा उर्फ डेविड ने कहा कि छात्र राजद (RJD) और एबीवीपी (ABVP) द्वारा की जा रही घटनाएं गुंडागर्दी हैं और विश्वविद्यालय परिसर में गुंडाराज स्थापित करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डेविड ने साफ कहा कि यह सुशासन की सरकार है और जो भी छात्र संगठन हिंसक गतिविधियों में शामिल हैं, उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी।
प्रेस वार्ता में मौजूद रहे छात्र जदयू के पदाधिकारी
- वसीम अकरम – जिला अध्यक्ष, छात्र जदयू
- सन्नी पंडित – उपाध्यक्ष, यूनिवर्सिटी
- सुब्रत कुमार – अध्यक्ष, TNB कॉलेज
- रूपक कुमार – उपाध्यक्ष, TNB कॉलेज
- आयुष आनंद – अध्यक्ष, मारवाड़ी कॉलेज
- अक्षत चौधरी – प्रभारी, मारवाड़ी कॉलेज
- ओमकार जी – महानगर जिला उपाध्यक्ष
छात्र जदयू का बयान

छात्र जदयू नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय पढ़ाई का केंद्र है, न कि दंगा-फसाद का अड्डा। उन्होंने मांग की कि दोषियों की पहचान कर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए और परिसर में शांति और अनुशासन सुनिश्चित किया जाए।


