Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231025 194855020 scaled

बिहार सरकार ने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दी है। बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग के इस फैसले के बाद अब जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा वाई श्रेणी की सख्स सुरक्षा घेरे में घूमेंगे। आदेश की कॉपी बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को भेज दी गई है।

दरअसल, बीते 17 अक्टूबर को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में बिहार के विशिष्ठ व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर हुई इस अहम बैठक के बाद समिति ने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा था।

राज्य सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर गृह विभाग ने अपनी स्वीकृति देते हुए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। उमेश सिंह कुशवाहा को एस्कॉट के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अब जेडीयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा वाई श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें