बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ताजा मामला खगड़िया से आया है जहां बदमाशों ने एक जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है।
बदमाशों ने सिर पर मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार ,घटना बुधवार देर शाम जिले के चौथम थाना क्षेत्र की है। मृतक शख्स की पहचान जेडीयू के जिला महासचिव कौशल सिंह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कौशल सिंह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी सिर में लगी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। वहीं घटना के बाद कौशल सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कौशल सिंह खगड़िया के बेलदौर से जेडीयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे थे।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका। वहीं पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।