नवगछिया के नए एसडीओ से जद(यू) नेता चिरंजीवी पटेल की मुलाकात, विकास और जनसमस्याओं पर हुई अहम बातचीत

नवगछिया। नवगछिया में नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) रोहित कर्दम से जद(यू) के वरिष्ठ नेता चिरंजीवी पटेल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर चिरंजीवी पटेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुलाकात के दौरान दोनों के बीच नवगछिया के सर्वांगीण विकास, प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और क्षेत्र के समग्र उत्थान को लेकर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई।

चिरंजीवी पटेल ने कहा कि नवगछिया को विकास की नई दिशा देने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रोहित कर्दम के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास योजनाओं को गति मिलेगी और आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

वहीं, एसडीओ रोहित कर्दम ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समय पर समाधान और पारदर्शी प्रशासन देना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी विभागों के साथ समन्वय कर विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

स्थानीय लोगों और जद(यू) कार्यकर्ताओं ने भी इस मुलाकात को सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि इससे नवगछिया में विकास की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं।

  • Related Posts

    कजरैली थाना में एसएसपी प्रमोद कुमार यादव का जनता दरबार, फरियादियों को मिला त्वरित कार्रवाई का भरोसा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नीतीश कुमार ने दी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं, बोले—बिहार में फैलेगा ज्ञान का प्रकाश

    Share Add as a preferred…

    Continue reading