NDA की प्रचंड जीत के बाद JDU में जश्न, नीतीश कुमार ने ली सदस्यता — सम्मान समारोह में महज 9 मिनट रहे शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद जदयू ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी शामिल हुए। वे करीब 9 मिनट तक मंच पर रहें और पार्टी की नई सदस्यता ग्रहण की।


पहले खुद ली सदस्यता, फिर संजय झा को दिलाई

जदयू कार्यालय पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की सदस्यता ली।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें रसीद सौंपते हुए सदस्यता दिलाई। इसके बाद नीतीश कुमार ने झा को भी सदस्यता ग्रहण कराई। इसी के साथ पार्टी ने अपने नए सदस्यता अभियान की शुरुआत की।


विजयी नेताओं–कार्यकर्ताओं का सम्मान

पार्टी ने उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवारों को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पदाधिकारियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

संजय झा ने कहा—
“संगठन ने बूथस्तर पर जिस बारीकी से मेहनत की, उसका परिणाम रहा कि पार्टी ने 2010 का स्ट्राइक रेट भी पीछे छोड़ दिया।”


नीतीश कुमार की कार्य-ऊर्जा की चर्चा

झा ने बताया कि कई बार खराब मौसम में हेलिकॉप्टर उड़ान न भर पाने पर भी नीतीश कुमार ने 11 स्थानों पर रोड शो कर जनता से आशीर्वाद मांगा।

उन्होंने कहा—
“लगातार 20 वर्षों से जनता का नीतीश कुमार को इतना अपार समर्थन मिलना अपने आप में एक असाधारण उपलब्धि है।”


37 जिलों में JDU के विधायक

जदयू ने इस चुनाव में 38 में से 37 जिलों में अपना परचम लहराया है। पार्टी ने दावा किया कि अगले 5 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य है।


विपक्ष पर जदयू का हमला

सम्मान समारोह में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला।

उन्होंने कहा—
“विपक्ष के नेता लापता हो गए हैं। विधानसभा सत्र छोड़कर भाग जाते हैं। ऐसा विपक्ष कायर है।”


निशांत कुमार पर बड़ा बयान

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार राजनीति में आना चाहें, तो पार्टी में उनका खुला स्वागत है।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    एनटीपीसी कहलगांव में बायोमास को-फायरिंग पर बड़ी कार्यशाला; डीएम ने दीप जलाकर किया शुभारंभ — अब फसल अवशेष से भी बनेगी बिजली

    Continue reading
    बंगाल में निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की तर्ज पर रखी ‘मस्जिद की नींव’; 2 लाख से ज्यादा लोग ईंट लेकर पहुंचे, 3 हजार जवान तैनात

    Continue reading