सम्राट चौधरी पर कार्रवाई की मांग, जन सुराज पार्टी का राजभवन मार्च विफल – ज्ञापन सौंपा, कोर्ट जाने की चेतावनी

पटना। जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचा। हालांकि, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और समय मिलने के बावजूद प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात राज्यपाल से नहीं हो सकी। पार्टी नेताओं ने राज्यपाल के प्रधान सचिव को ज्ञापन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता रामबली चंद्रवंशी और प्रदेश महासचिव किशोर कुमार शामिल रहे।

उदय सिंह बोले – अब कोर्ट का रुख करेंगे

राजभवन से बाहर आने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि, “राज्यपाल ने समय दिया था, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। हमने प्रधान सचिव को ज्ञापन और प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित पत्र सौंपा है। हमें उम्मीद है कि यह पत्र राज्यपाल और प्रधानमंत्री तक पहुंचेगा। अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो अब हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।”

सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप

ज्ञापन में पार्टी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए। आरोपों के अनुसार –

  • तारापुर थाना कांड संख्या 44/1995 में सम्राट चौधरी अभियुक्त बनाए गए और गिरफ्तारी भी हुई।
  • अदालत से जमानत पाने के लिए उन्होंने स्वयं को नाबालिग बताते हुए स्कूल का प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया।
  • 1999 में मंत्री पद से हटाए गए, क्योंकि उनकी उम्र 25 वर्ष से कम पाई गई।
  • 2000 के विधानसभा चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को न्यायालय में चुनौती मिली और सुप्रीम कोर्ट ने 2003 में निर्वाचन निरस्त कर दिया।
  • 2005 में उनकी उम्मीदवारी भी रद्द की गई।
  • 2010 और 2020 के चुनावों में आयु संबंधी विरोधाभासी जानकारी प्रस्तुत करने का आरोप है।

जन सुराज पार्टी का आरोप है कि सम्राट चौधरी ने न्यायालय और लोकतांत्रिक व्यवस्था को धोखे में रखकर उपमुख्यमंत्री का पद हासिल किया।

तत्काल कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में मांग की गई है कि –

  1. सम्राट चौधरी को तत्काल उपमुख्यमंत्री पद से हटाया जाए।
  2. हत्या और जालसाजी के मामलों में गिरफ्तारी हो।
  3. उच्च न्यायालय की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराई जाए।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading