Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

जमुई। टाउन थाना क्षेत्र के काकन गांव में गुरुवार की देर रात श्राद्ध कर्म में डीजे पर हो रहे डांस के दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली लगने से गांव के ही सकलदेव कुमार और नीतीश कुमार घायल हो गये। नीतीश कुमार की बाईं हथेली से गोली आर-पार होने के बाद सकलदेव कुमार के बाएं पैर में जा लगी।

सदर अस्पताल के डॉ. मृत्युंजय कुमार ने आपरेशन कर गोली निकाली। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है। एसपी चंद्र प्रकाश का कहना है कि पुलिस गोली चलाने वाले की पहचान में जुटी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें