जमुई, सिकंदरा (6 सितम्बर 2025) – जिले के सिकंदरा नगर क्षेत्र के पुरानी चौक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने केवल बेटा न होने की वजह से अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची अनुराधा उर्फ लाडो का गला घोंटकर हत्या कर दी।
घटना कैसे हुई
- मृतका की मां पूनम कुमारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वे बर्तन मांज रही थीं।
- तभी पति मन्नू चौधरी ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया।
- इसके बाद गुस्से में उसने मासूम बेटी का गला दबाकर उसकी जान ले ली।
पुलिस की कार्रवाई
- सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
- एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है।
- फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय प्रतिक्रिया
इस घटना से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मासूम की मौत को समाज के लिए कलंक बताते हुए कहा कि यह कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला है।






