Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जमुई: सरकारी अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात बच्ची का शव,टॉयलेट सीट तोड़कर निकाला बाहर

ByKumar Aditya

फरवरी 6, 2025
1200 675 23483738 thumbnail 16x9 jamui

जमुई के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवजात बच्ची की शव एक टॉयलेट के गटर से मिला। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और मृत नवजात को देखने के लिए अस्पताल में भर्ती मरीज के अलावा स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सफाईकर्मी ने दी अस्पताल प्रबंधक को सूचना

मामला बुधवार को तब सामने आया जब सुबह सफाईकर्मी शौचालय की सफाई करने गया और देखा कि शौचालय की सीट में एक नवजात का शव पड़ा है। नवजात बच्चे का पूरा शरीर टॉयलेट सीट के होल में डाल दिया गया था। शव का धड़ सीट में बुरी तरह से फंसा हुआ था। सफाई कर्मी ने अस्पताल प्रबंधक को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर अस्पताल प्रबंधक पहुंचे और नवजात के शव को निकालने के लिए शौचालय सीट को तोड़ा गया, तब बच्ची का शव बाहर निकला गया।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

अस्पताल प्रबंधक ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस के साथ साथ वरीय पदाधिकारी को भी दी। इसके बाद सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। फिलहाल मृत नवजात का शव शौचालय में कैसे आया इसकी जांच की जा रही है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे यह जानकारी मिल सके कि किसने नवजात के शव को शौचालय में फेंका है।

नवजात के शव का किया गया पोस्टमार्टम

इस शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देने और शौचालय में मिले नवजात के शव मामले की जांच को लेकर सिविल सर्जन के निर्देश पर उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद के जरिए डॉ जीके सुमन के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। मेडिकल बोर्ड ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं जमुई थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मानवता को शर्मसार करने वाले दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो भी इस घटना में शामिल है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *