जल-जीवन-हरियाली अभियान: जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में रोहन कुमार गुप्ता प्रथम, विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

भागलपुर। जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के तहत जिले में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जल-जीवन-हरियाली विषयक जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जिला शिक्षा विभाग की ओर से 24 दिसंबर 2025 को जिला के नवस्थापित विद्यालय में आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को चयनित किया गया। प्रतियोगिता में रोहन कुमार गुप्ता (कक्षा 12), रामधारी उच्च विद्यालय, तेतरी पकरा, प्रखंड नवगछिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रेम कुमार (कक्षा 11), उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय, मुकुंदपुर, प्रखंड गोपालपुर ने द्वितीय स्थान, जबकि अंशु कुमारी (कक्षा 10), उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय, महुआडीह, प्रखंड पीरपैंती ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इसी क्रम में 06 जनवरी 2026 को (डीआरडीए), भागलपुर द्वारा जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा का विषय “ग्रामीण क्षेत्र में जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन एवं प्रभाव” रखा गया, जिसमें अभियान के महत्व और उसके सामाजिक-पर्यावरणीय प्रभावों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, भागलपुर प्रदीप सिंह ने जल-जीवन-हरियाली जागरूकता क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5,000 रुपये, द्वितीय को 4,000 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया।

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सहित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, भागलपुर के अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading