प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
सुल्तानगंज (भागलपुर), 1 जून 2025:सुल्तानगंज के लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में जयसवाल समिति द्वारा एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार चौधरी ने की, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी संजय चौधरी ने निभाई।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे:
अरविंद चौधरी, शेखर चौधरी, गोपाल चौधरी, कपिलकांत भगत, अजीत जयसवाल, महेश चौधरी, रवि चौधरी, सन्नी चौधरी एवं अमित कुमार जयसवाल।
सम्मानित हुए मेधावी व प्रेरणास्पद छात्र
समारोह के दौरान:
- कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों,
- जरूरतमंद छात्रों,
- एवं सरकारी नौकरी में सफल उम्मीदवारों को प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समाज को आगे बढ़ाने की प्रेरणा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरुण कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा:
“जयसवाल समिति द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित कर समाज में शिक्षा के प्रति प्रेरणा जगाई जा रही है। ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने और सफलता की दिशा में प्रेरित करते हैं।”
इस अवसर पर समिति के सभी सक्रिय सदस्य, सम्मानित विद्यार्थी और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पूरे आयोजन का वातावरण उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।